सिटी न्यूज। नालंदा-नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात कल्याणपुर मोहल्ले में छापेमारी कर रायफल-कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक शरण सेठ उर्फ शरण महतो है। नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि युवक इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। एक टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी की। युवक के घर से देसी रायफल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। छापेमारी की भनक पाकर शरण फरार होने का प्रयास कर रहा था, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार युवक शातीर लुटेरा है। लूट व डकैती मामले में यह कई बार जेल भी जा चुका है। छापेमारी टीम में दारोगा जितेंद्र कुमार, सुनील राजवंशी, राकेश कुमार समेत अन्य आरक्षी बल शामिल थे।
वारदात के पहले रायफल-कारतूस के साथ धराया बदमाश
